संदीप्त व्यवस्था में 32 वर्ष का युवा फांसी लगाकर किया आत्महत्या का प्रयास | डॉक्टरों ने किया मृत घोषित | सीतापुर जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के विजयलक्ष्मी नगर के मोहल्ले में रहने वाले एक 32 साल के युवा ने संदीप्तष अवस्था में अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली |
फिर इस युवा को परिजनों के जरिए सीतापुर के जिला अस्पताल मे एडमिट कराया गया था | मगर अस्पताल में इस युवा को डॉक्टरों ने मृत बताया | और अब उस युवा के पूरे परिवार में शोक का माहोल बना हुआ है | इस 32 वर्षीय युवा ने ऐसा कदम क्यों बढाया | इस बात की अभी तक कोई भी जानकारी नहीं मिली है | इस पूरे मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी गई है |
और वो पूरे मामले की छानबीन कर रहे हैं| पुलिस वालों ने उस युवा को जिला अस्पताल के सव्गरम् में रखवा दिया है | पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है | मगर इस बात का कोई पता नहीं लग रहा है | कि युवा ने ऐसा कदम क्यों उठाया |
0 komentar: