कोतवाली बिसवां अंतर्गत ग्राम भोला गन्ज चौराहे के निकट घने कोहरे के करण अनयंत्रित होकर पलटा दरवाजे लगा ट्रक. इस हादसे में बाल-बाल बच गया चालक. कोतवाली बिसवां इलाके के बहराईक मार्ग पर ग्राम भोला नगर चौराहे के निकट ही यमुनानगर दिल्ली से दरवाजे की प्लाई लादकर छपरा बिहार जा रहा ट्रक घने कोहरे के करण अनयंत्रित होकर पलट गया.
और इस हादसे में किसी को भी चोट नहीं पहुंची हुई है. ट्रक चालक लल्लू यादव ने बताया है कि हम दिल्ली से छपरा बिहार को जा रहे थे. कोहरा इतना घना था कि सड़क और खाई में फरक कुछ पता ही नहीं चला. और गाड़ी अनयंत्रित होकर पलट गई. गाड़ी पलटने की सूचना मालीक को भी दे दिया है.
वो भी मौके पर आ रहे हैं. भोला गन्ज निवासी मोहम्मद अली ने बताया है कि इससे पहले भी यहां पर कई हादसे हो चुके हैं. और कई ट्रक पलट भी चुके हैं. मौजूद प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है. ग्रामीणियो ने मांग की है कि सड़क के किनारे रेडियो लगाकर लोहे के पिलर खड़े किए जाएं. ताकि हो रहे हादसों पर लगाम लगाई जाए.
0 komentar: